भोपाल। जबलपुर जिला अस्पताल में सामने आए ‘चूहा कांड’ ने एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर कर दिया है। मामला तूल पकड़ते ही इसकी गूंज सरकार तक पहुंची और डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि पेस्ट कंट्रोल करने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है और यह जांच की जा रही है कि आखिर यह लापरवाही कैसे हुई। उन्होंने स्पष्ट किया कि किचन तोड़े जाने के बाद किस तरह की सावधानियां बरती गईं, इसकी भी जांच की जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि इंदौर में भी लंबे समय से अस्पतालों में चूहों की समस्या की शिकायतें सामने आती रही हैं, इसी कारण कई पुरानी इमारतों के पुनर्निर्माण का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य बड़े अस्पतालों को लेकर भी जरूरी निर्णय लिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

