भोपाल। गांजा तस्करी के मामले में सगे भाई की गिरफ्तारी के बाद मंत्री प्रतिमा बागरी ने खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पहले अनिल बागरी को भाई मानने से इनकार कर चुकीं मंत्री ने अब साफ शब्दों में कहा है कि कोई भी भाई अपनी बहन को बताकर हर काम नहीं करता और कानून के सामने सभी बराबर हैं।
मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि उन्होंने अपनी ओर से जितनी कठोरता बरतनी थी, उतनी बरती है और पुलिस प्रशासन पूरी निष्पक्षता के साथ अपना काम कर रहा है। उन्होंने साफ किया कि वह जांच में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं कर रही हैं और न ही कोई अवरोध पैदा कर रही हैं। गलत काम करने वाला चाहे कोई भी हो, उस पर कार्रवाई जरूर होगी।
उन्होंने आगे कहा कि डॉ. मोहन यादव की सरकार में कानून सबके लिए समान है और सगे संबंधियों पर भी कार्रवाई होती है। मोहन सरकार में निष्पक्षता से काम हो रहा है और पुलिस को क्या करना है, यह कानून तय करता है, न कि कोई व्यक्ति या पद।

