आंतरिक सुरक्षा से आपदा प्रबंधन तक अग्रिम मोर्चे पर UPPAC, 78वें स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी

लखनऊ.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को UPPAC के 78वें स्थापना दिवस समारोह 2025 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने सर्वोत्तम वाहिनी, सर्वश्रेष्ठ बाढ़ राहत दल, उत्कृष्ट खिलाड़ी, बेस्ट पुलिस मॉडर्न स्कूल और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया, साथ ही पीएसी द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उसका अवलोकन भी किया।

सीएम योगी ने कहा कि आज पीएसी बल उत्तर प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, पर्व-त्योहारों, अति विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा और चुनावों के शांतिपूर्ण संचालन में अग्रिम भूमिका निभा रहा है और उन्होंने सभी जवानों व उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में पीएसी में सबसे अधिक संख्या में नौजवान कार्यरत हैं और उनकी सरकार ने 41 हजार 893 आरक्षियों तथा 698 प्लाटून कमांडरों की भर्ती की है। पीएसी बल को अत्याधुनिक हथियारों और दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित किया गया है, जिसमें एसएलआर, इंसास राइफल, मल्टी शेल लॉन्चर, एंटी रायट गैस और टियर गैस गन जैसे आधुनिक उपकरण शामिल हैं।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहली बार पीएसी की तीन अतिरिक्त महिला वाहिनियों का गठन किया गया है, जिनमें लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी, गोरखपुर में वीरांगना झलकारी बाई और बदायूं में वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम पर महिला बटालियन बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पीएसी की संख्या, क्षमता, प्रशिक्षण और तकनीकी सशक्तिकरण का कार्य लगातार जारी है और 33 में से 31 वाहिनियों में 200 जवानों के लिए G+11 बहुमंजिला बैरकों का निर्माण तेज़ी से किया जा रहा है, जिनमें से 18 वाहिनियों में काम पूरा हो चुका है और 13 में निर्माण कार्य प्रगति पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *