भोपाल में संदिग्ध गोमांस तस्करी का बड़ा खुलासा, PHQ के पास पकड़ा गया 25 टन मांस से भरा ट्रक

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर गोमांस तस्करी को लेकर सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां देर रात हिंदूवादी संगठनों बजरंग दल और हिंदू समिति के कार्यकर्ताओं ने पुलिस हेडक्वार्टर के पास एक ट्रक को रोककर भारी मात्रा में संदिग्ध मांस पकड़ा और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रोका गया ट्रक
यह मामला जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है, ट्रक का नंबर UP 15 J T 4286 बताया गया है, जिसमें कार्यकर्ताओं के अनुसार करीब 25 टन मांस भरा हुआ था और इसे भोपाल के किसी स्लॉटर हाउस से मुंबई भेजा जा रहा था।

डीप फ्रीजर और पैकेट्स में पैक था मांस
बताया जा रहा है कि मांस को 5 से 10 किलो के पैकेट्स में पैक किया गया था और ट्रक में डीप फ्रीजर लगा हुआ था, सूचना मिलते ही कार्यकर्ताओं ने ट्रक को PHQ के सामने रोका, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और जमकर हंगामा हुआ।

हिंदू संगठनों का गोमांस तस्करी का आरोप
हिंदू संगठनों ने मौके पर आरोप लगाया कि यह गोमांस की तस्करी है और राजधानी में खुलेआम गोवध कानून का उल्लंघन किया जा रहा है, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, सैंपल जांच के लिए भेजे
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया, मांस के सैंपल पशु चिकित्सालय भेजे गए हैं और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मांस गोवंश का है या किसी अन्य जानवर का।

मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने इस पूरे मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, ट्रक ड्राइवर और अन्य संबंधित लोगों से पूछताछ की जा रही है, यह घटना एक बार फिर भोपाल में गोवध और मांस तस्करी को लेकर चल रहे विवाद को उजागर करती नजर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *