दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। यह फिल्म एक बार फिर पोस्टपोन कर दी गई है और खास बात यह है कि ‘इक्कीस’ दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आख़िरी फिल्म बताई जा रही है, जिसमें वह नजर आने वाले हैं।
अब क्रिसमस नहीं, नए साल पर होगी रिलीज
पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि ‘इक्कीस’ अब 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और नए साल की शुरुआत साहस और शौर्य की कहानी के साथ होगी।
परमवीर चक्र विजेता की सच्ची कहानी
मैडॉक फिल्म्स ने पोस्ट में लिखा है कि यह दिग्गज निर्देशक श्रीराम राघवन की पहली वॉर फिल्म है, जो भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म का फाइनल ट्रेलर इसी वीकेंड सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और दर्शकों को साहस का अनुभव कराने का दावा किया गया है।
मजबूत स्टारकास्ट से सजी ‘इक्कीस’
फिल्म में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि उनके अपोजिट अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया दिखाई देंगी। इसके अलावा जयदीप अहलावत, दीपक डोबरियाल, सिकंदर खेर और राहुल देव जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब देखना होगा कि धर्मेंद्र की यह आख़िरी फिल्म नए साल पर दर्शकों के दिलों पर कितना असर छोड़ पाती है।

