फिल्म ‘धुरंधर’ इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है और आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की तारीफ खुद बड़े-बड़े दिग्गज सितारे भी कर रहे हैं। महज दो हफ्तों के भीतर फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और साल 2025 में सबसे कम समय में इतनी बड़ी कमाई करने वाली पहली फिल्म बन गई है। रिलीज के 13 दिनों में ही ‘धुरंधर’ की वर्ल्डवाइड कमाई 700 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है।
दूसरे वीकेंड पर भी जबरदस्त कमाई
पहले वीकेंड के बाद भी फिल्म की रफ्तार थमी नहीं और दूसरे वीकेंड पर ‘धुरंधर’ ने बंपर कलेक्शन किया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 280 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन अकेले 25.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 437.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
विदेशों में भी बजता रहा धुरंधर का डंका
वर्ल्डवाइड आंकड़ों की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने ओवरसीज मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। 12 दिनों में फिल्म ने 634 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी और 13वें दिन यह आंकड़ा बढ़कर करीब 700 करोड़ तक जा पहुंचा। सिर्फ विदेशों से ही फिल्म 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है, हालांकि आने वाले वीकेंड पर इसे ‘अवतार: फायर एंड एश’ से कड़ी टक्कर मिल सकती है।
दमदार स्टारकास्ट ने डाली फिल्म में जान
‘धुरंधर’ की सफलता के पीछे इसकी मजबूत स्टारकास्ट भी बड़ी वजह मानी जा रही है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ सारा अर्जुन, संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना, राकेश बेदी और अर्जुन रामपाल जैसे शानदार कलाकार नजर आए हैं। हर किरदार ने अपनी अलग छाप छोड़ी है और खास तौर पर अक्षय खन्ना के लिए यह फिल्म बेहद लकी साबित होती दिख रही है।

