भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन की तीन दिवसीय सर्विस मीट 2025 का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें प्रदेशभर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपने परिवार के साथ शामिल होकर रोजमर्रा के प्रशासनिक दायित्वों से हटकर हल्के-फुल्के और सौहार्दपूर्ण माहौल में आपसी संवाद और सहभागिता का आनंद लेंगे।
शुभारंभ समारोह आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित किया जाएगा, जहां मुख्य सचिव से लेकर प्रमुख सचिव, संभागायुक्त, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ, नगर निगम आयुक्त, अपर कलेक्टर, एसडीएम और सहायक कलेक्टर सहित फील्ड में पदस्थ सभी आईएएस अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस सर्विस मीट का मुख्य उद्देश्य खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों और मनोरंजन के माध्यम से आपसी जुड़ाव को मजबूत करना है।
कार्यक्रम के दौरान पहले दिन अरेरा क्लब और बोट क्लब में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस और बोट रेस जैसी खेल प्रतियोगिताएं होंगी, जबकि दूसरे और तीसरे दिन कुकिंग कॉम्पिटिशन, पेंटिंग, अंताक्षरी, क्विज, फन गेम्स, डीजे नाइट और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए अधिकारी अपनी छिपी हुई कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
मध्य प्रदेश आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष के अनुसार इस बार सर्विस मीट को अधिक परिवार-हितैषी और सहभागिता आधारित बनाया गया है, जिसमें रिटायर्ड अधिकारी और नव नियुक्त अफसर भी शामिल हो रहे हैं। यह आयोजन न सिर्फ अधिकारियों के बीच बॉन्डिंग को मजबूत करेगा, बल्कि बेहतर शासन और जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नई ऊर्जा भी प्रदान करेगा।

