IAS सर्विस मीट से संतोष वर्मा को दूर रखने की उठी मांग, मंत्रालय अधिकारी-कर्मचारी संघ ने जताया विरोध

 भोपाल। राजधानी भोपाल में आज से शुरू हो रहे IAS सर्विस मीट-2025 को लेकर एक नया विवाद सामने आ गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा शुभारंभ किए जाने वाले इस आयोजन से विवादित आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा को दूर रखने की मांग तेज हो गई है। मंत्रालय अधिकारी-कर्मचारी संघ ने साफ तौर पर कहा है कि संतोष वर्मा को इस सर्विस मीट में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए।

संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने IAS एसोसिएशन से अपील करते हुए कहा कि यह तीन दिवसीय मीट अधिकारियों के लिए तनावमुक्त होने और नई ऊर्जा पाने का अवसर होता है, ऐसे में किसी विवादित अधिकारी की मौजूदगी पूरे माहौल को खराब कर सकती है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार महिला हितैषी सरकार है और संतोष वर्मा द्वारा बेटियों को लेकर दिए गए अभद्र बयान के कारण महिला अधिकारी उनकी उपस्थिति से असहज महसूस कर सकती हैं।

गौरतलब है कि ब्राह्मण समाज की बेटियों को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद संतोष वर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। मामला दिल्ली तक पहुंच चुका है और कई स्तरों पर शिकायतें दर्ज कराई गई हैं।

इधर, तीन दिवसीय IAS सर्विस मीट-2025 का आयोजन 19 से 21 दिसंबर तक किया जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अपने परिवार के साथ शामिल होंगे। आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव से लेकर कलेक्टर, संभागायुक्त, एसडीएम और सहायक कलेक्टर तक भाग लेंगे। खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजन के जरिए अफसर इन तीन दिनों तक औपचारिक जिम्मेदारियों से अलग एक हल्के-फुल्के माहौल का आनंद लेंगे, लेकिन उससे पहले संतोष वर्मा की मौजूदगी को लेकर उठा सवाल अब पूरे आयोजन पर सियासी और प्रशासनिक गर्मी बढ़ाता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *