अगले साल 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर टीम इंडिया के चयन पर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम का ऐलान अगले 48 घंटों में हो सकता है और 20 तारीख तक चयन की तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी। टीम की घोषणा से पहले चयनकर्ता शनिवार को अहम बैठक करेंगे, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ-साथ आगामी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भी टीम को लगभग अंतिम रूप दिया जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिलेगा जो पूरी तरह फिट होंगे और किसी भी तरह की चोट से दूर हैं। बताया जा रहा है कि सेलेक्टर्स बड़े बदलाव के मूड में नहीं हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी गई टी20 टीम का ही कोर ग्रुप विश्व कप में भी नजर आ सकता है।
खराब फॉर्म की चर्चाओं के बावजूद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी लगभग तय मानी जा रही है, जबकि उपकप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चयन भी तय बताया जा रहा है। टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा को मौका मिलेगा और मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा और शिवम दुबे टीम की रीढ़ होंगे। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद ईशान किशन, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को सीधे टीम में जगह मिलना मुश्किल माना जा रहा है और इन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखा जा सकता है।
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन और जितेश शर्मा के कंधों पर रहने की संभावना है, जबकि ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है।
गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा तेज आक्रमण की अगुवाई करेंगे, जबकि स्पिन में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं। हालात अनुकूल रहे तो वॉशिंगटन सुंदर भी टीम का अहम हिस्सा बन सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ करेगी, इसके बाद नामीबिया, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स से ग्रुप स्टेज मुकाबले खेले जाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की संभावित टीम में सूर्यकुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा शामिल हो सकते हैं।

