भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मंत्रियों ने अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। इसी कड़ी में आज मंत्री प्रह्लाद पटेल ने दो साल की उपलब्धि और आगामी योजनाओं की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नर्मदा परिक्रमा करने वालों के लिए विशेष सर्वसुविधायुक्त आश्रय स्थल बनाए जाएंगे। पंचायत विभाग ने इसकी कार्ययोजना तय कर ली है।
नर्मदा परिक्रमा पथ पर चयनित स्थलों पर 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर ये आश्रय स्थल और यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को आराम और सुविधाएं मिल सकें।
साथ ही, सभी पंचायत भवनों में अटल ई-सेवा केन्द्रों का संचालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। पंचायत सचिव और अन्य विभागीय रिक्त पदों पर भर्ती भी जल्द पूरी की जाएगी।
ग्राम रोजगार सहायक के 3300 रिक्त पद भरे जाएंगे, जिससे ग्राम पंचायतों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
आत्मनिर्भर पंचायत की दिशा में ग्रामों को मॉडल ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री वृन्दावन ग्राम योजना के तहत हर ग्राम को विकसित किया जाएगा।
सिंगरौली में पेड़ कटाई को लेकर मंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग जवाब देगा। परमिशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में जानकारी नहीं है।

