T20 World Cup 2026: क्या अधूरा रह जाएगा वर्ल्ड कप खेलने का सपना? इन 7 खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया के दरवाज़े लगभग बंद

20 दिसंबर 2025 का दिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि आज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में सेलेक्शन कमेटी की बैठक होगी, जिसके बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान करेंगे। माना जा रहा है कि जिन खिलाड़ियों ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेली थी, वही कोर टीम वर्ल्ड कप में भी नजर आएगी और सेलेक्टर्स बड़े बदलाव के मूड में नहीं हैं।

भले ही कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हों, लेकिन इसके बावजूद दोनों का चयन लगभग तय माना जा रहा है। बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों के अनुसार टीम मैनेजमेंट इन दोनों खिलाड़ियों पर भरोसा बनाए रखना चाहता है। ऐसे में जहां एक तरफ संभावित टीम लगभग फाइनल मानी जा रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना इस बार अधूरा रह सकता है।

टीम कॉम्बिनेशन की बात करें तो ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा टीम की रीढ़ होंगे। ऑलराउंड डिपार्टमेंट में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल पर भरोसा जताया जा सकता है। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर संभाल सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के नाम सबसे आगे हैं।

इसके उलट कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो टीम इंडिया का हिस्सा तो रहे हैं, लेकिन उन्हें लगातार मौके नहीं मिल पाए। कभी टीम में जगह बनी तो कभी बाहर का रास्ता देखना पड़ा। चूंकि टी20 वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट बेहद कम समय में खेला जाएगा, ऐसे में चयनकर्ता उन्हीं खिलाड़ियों पर भरोसा करना चाहते हैं जो लंबे समय से लगातार खेलते आ रहे हैं और प्लेइंग इलेवन का नियमित हिस्सा रहे हैं। भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और हर पोजीशन के लिए दो से तीन मजबूत दावेदार मौजूद हैं, यही वजह है कि कुछ बड़े नाम इस बार टीम से बाहर रह सकते हैं।

माना जा रहा है कि रिंकू सिंह, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी के लिए इस बार वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना बेहद मुश्किल होगा। हालांकि इनमें से कुछ खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा जा सकता है, लेकिन मुख्य 15 में शामिल होना इनके लिए आसान नहीं दिख रहा।

संभावित भारतीय टीम की बात करें तो सूर्यकुमार यादव कप्तान के रूप में टीम का नेतृत्व कर सकते हैं, जबकि शुभमन गिल उपकप्तान होंगे। टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा और संजू सैमसन विकेटकीपर के रूप में, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर मैदान में उतरेगी, जिसने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता था। इस बार भारत अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ करेगा, जिसके बाद दिल्ली, कोलंबो और अहमदाबाद में अहम मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि सुपर-8 का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *