खंडवा। कब, कहां और कैसे मौत आ जाए, यह कोई नहीं जानता। मध्य प्रदेश के खंडवा से सामने आया यह मामला भी कुछ ऐसा ही है, जहां साइलेंट अटैक की घटना कैमरे में कैद हो गई। हरिगंज स्थित शहर की जामा मस्जिद में जामा मस्जिद कमेटी के सदस्य हाजी शेख अलीम ठेकेदार की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। यह पूरा घटनाक्रम मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
जानकारी के अनुसार करीब 20 वर्षों से मस्जिद कमेटी से जुड़े 56 वर्षीय हाजी शेख अलीम ठेकेदार गुरुवार को इशा की नमाज अदा करने मस्जिद पहुंचे थे। वे पूरी तरह स्वस्थ दिखाई दे रहे थे और चलते हुए वुजू खाने तक पहुंचे, जहां बैठकर अजान खत्म होने का इंतजार करने लगे। इसी दौरान अचानक उन्हें चक्कर आया और वे गश खाकर जमीन पर गिर पड़े। मस्जिद में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी।
तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जानकारी में साइलेंट अटैक को मौत की वजह बताया जा रहा है। इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जिंदगी कितनी अनिश्चित है और मौत कभी भी, कहीं भी आ सकती है।

