उनके गुनाह छुपाते रहे, जब खुलने लगा तो… कोडीन सिरप केस में अखिलेश यादव का सरकार पर बड़ा हमला

लखनऊ. कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में आरोपियों और माफियाओं को मुख्यमंत्री और सरकार का संरक्षण मिला हुआ है और सरकार जानबूझकर कई अहम सच्चाइयों को छिपा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सिर्फ प्रदेश स्तर का नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय रैकेट है, जिसमें करीब 700 कंपनियों के शामिल होने की बातें सामने आ रही हैं।

अखिलेश यादव ने मांग की कि कोडीन मामले में शामिल सभी माफियाओं और आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए। उन्होंने शेर के जरिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि अपना चेहरा न पोछा गया आपसे, आईना बेवजह तोड़कर रख दिया। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम को देखें तो यह जहरीले और नशीले कफ सिरप का बेहद बड़ा मामला है, जिसकी सच्चाई अखबारों की खबरों के जरिए सामने आई। उत्तर प्रदेश में ट्रक पकड़े जाने के बाद इस अंतरराष्ट्रीय रैकेट का खुलासा हुआ, जहां चूने के बोरों की आड़ में चार ट्रकों से बांग्लादेश भेजा जा रहा करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का कफ सिरप बरामद किया गया। अब तक 36 जिलों में 128 से ज्यादा एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार कुछ तस्वीरें दिखाकर सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर तस्वीरों के आधार पर ही माफिया तय किया जाएगा तो मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ भी कई लोगों की तस्वीरें हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यही इनका कसूर रहा है कि दिखावे के लिए दूसरों के बच्चों को गोद में खिलाते रहे, लेकिन पैसों के लालच में मासूम बच्चों की जान दांव पर लगाते रहे। अपनों को बचाने के लिए इनके गुनाह छुपाते रहे और जब सच सामने आने लगा तो दूसरों पर इल्जाम लगाने लगे। शराफत का लिबास पहनकर लोगों के भरोसे में सेंध लगाते रहे और दूसरों के घर-दुकान गिराकर अपना गोरखधंधा चलाते रहे।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर कुछ बातें रखना चाहते थे, लेकिन उनकी आवाज दबाने के लिए पुलिस सीटी बजाती नजर आई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लगातार अन्याय कर रही है। पूर्व विधायक दीपक यादव को फर्जी मामलों में जेल भेजा गया, विधायक रमाकांत यादव पर पुराने केस निकालकर कार्रवाई की गई और मोहम्मद आजम खां पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अन्याय चरम पर है और किसी को न्याय नहीं मिल रहा।

अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में हिंदुस्तानियत पर आपातकाल जैसा माहौल है। भाजपा संविधान और कानून को नहीं मानती। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार में नौकरियों में आरक्षण का बड़ा घोटाला हुआ है, चाहे शिक्षक भर्ती हो या अन्य भर्तियां। एनएफएस लागू कर पिछड़ों और दलितों को बड़ी संख्या में नौकरियों और सेवाओं से वंचित किया गया।

पर्यावरण के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार के समय लगाए गए पेड़-पौधे और बनाए गए पार्क आज भी नजर आते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए पर्यावरण से जुड़े नियम बदल रही है, चाहे समुद्र हो, जंगल हों या हिमालय। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगपतियों के लाभ के लिए प्रकृति से खिलवाड़ कर रही है, जो पूरी दुनिया में कहीं और देखने को नहीं मिलता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *