इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय छात्रा प्रियांशी राव की आत्महत्या के मामले में पुलिस जांच ने नया और गंभीर मोड़ ले लिया है। 24 नवंबर को प्रियांशी ने अपने किराए के कमरे में चेन से फांसी लगाकर जान दे दी थी, लेकिन अब सामने आए एक वीडियो ने पूरे मामले की दिशा बदल दी है।
मूल रूप से देवास जिले की रहने वाली प्रियांशी इंदौर में पढ़ाई कर रही थी और अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक कैफे भी संचालित कर रही थी। वह पहले अपने प्रेमी नवीन गौर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी, लेकिन कुछ समय पहले दोनों के रास्ते अलग हो गए थे। बताया जा रहा है कि अलगाव के बाद प्रियांशी गहरे डिप्रेशन में चली गई थी।
जांच के दौरान पुलिस को प्रियांशी का एक वीडियो मिला है, जिसमें उसने नवीन गौर और उसकी एक महिला मित्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में प्रियांशी ने कहा है कि दोनों ने उसे मानसिक रूप से इस कदर प्रताड़ित किया कि वह पूरी तरह टूट चुकी थी और खुद को पागल महसूस करने लगी थी। पुलिस को इस मामले में अहम चैटिंग सबूत भी हाथ लगे हैं।
वीडियो और चैट के आधार पर हीरानगर पुलिस ने नवीन गौर और उसकी महिला मित्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। महिला मित्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी नवीन गौर की तलाश लगातार जारी है।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक, सामने आए वीडियो और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की गई है। एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है और दूसरे की तलाश तेज कर दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

