पिपरिया के सिरपन गांव की महिलाएं अवैध शराब की बिक्री से परेशान होकर सोमवार को मंगलवारा थाने पहुंचीं और इसके बाद सांसद कार्यालय जाकर सांसद दर्शन सिंह चौधरी को अपनी समस्या बताई। गांव का नाम सुनते ही सांसद ने कहा कि यह तो उनका ही गांव है। इसी बातचीत के दौरान सांसद की महिलाओं को दी गई नसीहत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में सांसद दर्शन सिंह चौधरी महिलाओं से कहते नजर आ रहे हैं कि अगर दो-चार दिन आदमी शराब पीकर घर आए तो उसे खाना मत देना। उन्होंने कहा कि समाज को भी जागना पड़ेगा, वह भी हमारे अपने लोग हैं, लेकिन एक-दो दिन तो उन्हें भी रंगदारी दिखानी पड़ेगी। सांसद ने आगे कहा कि तुम खुद गुटखा नहीं खा रही हो, लेकिन अगर उन्हें गुटखा और शराब खिलाओगी तो गड़बड़ होगी। अब तुम लाडली बहन हो और तुम्हें पैसे भी मिल रहे हैं। शराब को लेकर हम कार्रवाई करते हैं, उसके बाद भी अगर बिक्री होती है तो हमें बताना, तुरंत कार्रवाई करवाई जाएगी।
महिलाओं की ओर से शिकायत करते हुए मुन्नी बाई ने बताया कि उनके पति रोज शराब पीकर घर में झगड़ा करते हैं और शराब माफिया घर के पास आकर ही शराब दे जाता है। अन्य महिलाओं ने भी बताया कि उन्होंने कई बार दामोदर पठारिया और अतुल राय से गांव में शराब न बेचने की अपील की, लेकिन दोनों ने महिलाओं को धमकाते हुए कहा कि जो करना हो कर लो।
कुछ महिलाओं ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में दोनों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मौके पर मौजूद एसडीओपी मोहित कुमार यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए और आबकारी विभाग को भी जल्द से जल्द गांव में बिक रही अवैध शराब पर सख्ती से रोक लगाने को कहा।

