खजुराहो। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो स्थित गौतम होटल एंड रिसोर्ट में हुए फूड पॉइजनिंग मामले की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में मोनो क्रोटोफॉस नामक खतरनाक कीटनाशक की पुष्टि हुई है। इस दर्दनाक घटना में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
छतरपुर एसपी अगम जैन के अनुसार, खजुराहो में घटना सामने आते ही पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पूरे मामले में पुलिस टीम लगातार हर पहलू की जांच कर रही थी। घटना से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की गई और आवश्यक सैंपल भी एकत्र किए गए थे। सैंपलों की जांच के बाद जो फॉरेंसिक रिपोर्ट आई है, उसमें मोनो क्रोटोफॉस नाम के कीटनाशक की पुष्टि हुई है, जो फॉस स्किल श्रेणी का रसायन है।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस कीटनाशक का उपयोग बागवानी के काम में किया जाता है। किसी कारणवश जहां आटा रखा गया था, उसी स्थान पर यह दवा भी रखी हुई थी और दुर्घटनावश कीटनाशक आटे में मिल गया। इसी दूषित आटे से तैयार भोजन के सेवन के कारण यह हादसा हुआ। मामले में प्रबंधन की गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद उनके खिलाफ विधिवत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

