शहडोल। एक तरफ पुलिस अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के दावे कर रही है, तो दूसरी तरफ शहडोल जिले में खुलेआम जुए का काला खेल धड़ल्ले से चलता नजर आ रहा है। मामला बुढार थाना क्षेत्र के ग्राम छाता के जंगल का है, जहां खुले आसमान के नीचे जुआरियों की महफिल सजने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जंगल के बीच जमीन पर बैठकर लोग ताश खेल रहे हैं और बेखौफ होकर लाखों रुपये के दांव लगाए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक छाता गांव का रहने वाला अनिल केवट इस जंगल में जुआ खिलवा रहा है। आरोप है कि उसकी सरपरस्ती में लंबे समय से यह जुए का अड्डा संचालित हो रहा है, जहां रोजाना बड़ी रकम दांव पर लगाई जाती है। हैरानी की बात यह है कि जुआ खेलने वाले लोग खुद ही मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं, जिससे साफ झलकता है कि उन्हें किसी कार्रवाई का डर नहीं है। खुले जंगल में चारों तरफ बैठे जुआरी ताश की थाप के बीच खुलेआम जुआ खेलते दिखाई दे रहे हैं।
इस जुए के अड्डे में आसपास के इलाकों से भी लोग पहुंचते हैं। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे इस खुले जुए की भनक बुढार थाना पुलिस को कैसे नहीं लगी, या फिर पुलिस जानबूझकर अनजान बनी हुई है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि पुलिस इस मामले में क्या सख्त कार्रवाई करती है, या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगा।

