लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आलू किसानों के भुगतान को लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर किसानों को भुगतान तुरंत नहीं मिला तो उनके आंदोलन को समर्थन देने के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को निर्देश दे दिया जाएगा।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे खेती-किसानी को इतना कठिन और कष्टप्रद बना देना चाहते हैं कि किसान हार मानकर अपने खेतों को भाजपा के धन्ना सेठों के हवाले कर दें।
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा पहले खेती पर कब्जा करेगी, फिर हर चीज़ के दाम बढ़ाकर मुनाफाखोरी करेगी, महंगाई बढ़ाएगी और अंततः किसानों को उनके ही खेतों पर मजदूर बनाकर शोषण करेगी।
अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि किसान बीज, खाद, पानी, बिजली, सूखा, बाढ़, कीटों के हमले या भुगतान न मिलने से किससे लड़े? भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों से, बीमा कंपनियों से, या फिर ऐसी कंपनियों और मिलों से जो किसानों को ठगती हैं?
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को हमेशा ठगती रही है और जो यूपी सरकार आलू खरीदी के लिए करोड़ों रुपये आवंटित करने की बात कर रही थी, वह अब कहां है?
अखिलेश यादव ने निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जाएगी तभी खेती मुस्कुराएगी।

