भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रधानमंत्री की स्किल इंडिया योजना को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर CAG रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री स्किल इंडिया स्कीम में करीब 9200 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है।
प्रधानमंत्री की स्किल इंडिया यानी पीएमकेवीवाई योजना युवाओं को कौशल और रोजगार देने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, लेकिन 18 दिसंबर 2025 को संसद में पेश CAG की परफॉर्मेंस ऑडिट रिपोर्ट ने इस योजना की गंभीर अनियमितताओं को उजागर कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार 2015 से 2022 के बीच 1 करोड़ 32 लाख युवाओं को प्रशिक्षण देने के नाम पर 10 हजार 194 करोड़ रुपये जारी किए गए, लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग सामने आई।
CAG रिपोर्ट में बताया गया है कि पीएमकेवीवाई 2.0 और 3.0 में 94 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों के बैंक खाते फर्जी या अमान्य पाए गए। एक ही बैंक खाता हजारों उम्मीदवारों से जुड़ा मिला और एक ही फोटो का इस्तेमाल कर सैकड़ों लाभार्थियों को अलग-अलग राज्यों में दिखा दिया गया। प्लेसमेंट के आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए, बंद पड़े या नाममात्र के ट्रेनिंग सेंटर्स को सक्रिय बताकर हजारों युवाओं की ट्रेनिंग दर्शाई गई और हैरानी की बात यह रही कि एक ही व्यक्ति द्वारा एक दिन में कई राज्यों में निरीक्षण दर्ज कर दिया गया।
उमंग सिंघार ने लिखा कि मध्यप्रदेश में भी 4.7 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करने का दावा किया गया है, जिसमें करीब 23 करोड़ रुपये के गबन की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि “ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा” का नारा देने वाली सरकार के स्किल इंडिया मिशन के नाम पर 9,261 करोड़ रुपये की लूट हुई है और केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक इस भ्रष्टाचार की जांच कराने के बजाय उसे दबाने में लगी हुई है।

