इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में स्वच्छता को और मजबूत करने के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एक नई पहल की शुरुआत की है। महापौर ने ऐलान किया है कि अब वे हर रविवार शहर के अलग-अलग जोनों में जाकर सफाई मित्रों से सीधे संवाद करेंगे और उनके साथ पोहा पार्टी करेंगे, ताकि जमीनी स्तर पर उनकी समस्याएं और सुझाव खुद सुन सकें।
इंदौर की स्वच्छता पहचान को बनाए रखने और और मजबूत करने के उद्देश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव रविवार को जोन क्रमांक 15 पहुंचे। फूटी कोठी ब्रिज के पास उन्होंने क्षेत्र के सफाई मित्रों के साथ चाय और पोहा पर बैठकर स्वच्छता व्यवस्था, रोजमर्रा की दिक्कतों और सुधार के सुझावों पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान महापौर ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण एक बार फिर सामने है और इस बार भी सभी को मिलकर पूरी ताकत से काम करना होगा, ताकि इंदौर देश में स्वच्छता का सिरमौर बना रहे।
महिला सफाई मित्रों ने भी इस मौके पर संकल्प लिया और कहा कि वे पूरी तरह तैयार हैं और इंदौर की स्वच्छता की पहचान को कायम रखने के लिए पूरी मेहनत करेंगी। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि सफाई मित्र ही शहर की स्वच्छता की सबसे मजबूत कड़ी हैं और उनकी मेहनत के कारण ही इंदौर लगातार देशभर में आगे बना हुआ है।
महापौर ने सफाई मित्रों से अपने अनुभव साझा करने की अपील की और भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं और जरूरतों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने दोहराया कि अब हर रविवार वे किसी न किसी जोन में जाकर सफाई मित्रों के साथ पोहा पार्टी करेंगे और सीधे संवाद के जरिए स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगे। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि भारत पारख, जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई और बड़ी संख्या में सफाई मित्र मौजूद रहे, सभी ने मिलकर स्वच्छ इंदौर के संकल्प को दोहराया।

