सतना। भगवान श्रीराम और अन्य देवी-देवताओं को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले छात्र अरुणेश कुशवाहा को जसो थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आरजीपीवी का छात्र है, जिसे विवाद सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पहले ही सस्पेंड कर दिया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के जिलों में दबिश दी और तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद जब आरोपी को न्यायालय ले जाया जा रहा था, तब उसने “जय श्री राम” के नारे लगाए और अपने कृत्य के लिए सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी। इस दौरान आरोपी ने यह भी कहा कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिस वजह से उसने ऐसा कदम उठाया।
बताया जा रहा है कि जसो थाना क्षेत्र के ग्राम उमरिहा निवासी अरुणेश कुशवाहा ने हाथ में चाकू लेकर भगवान श्रीराम और माता सीता के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में उसने धीरेंद्र शास्त्री समेत कई लोगों के खिलाफ भी गाली-गलौज की थी। वीडियो सामने आने के बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कदम उठाए।

