CM के कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक निकला वांटेड आरोपी, पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा, भगवान श्रीराम-कृष्ण को गाली देते वीडियो भी हुआ था वायरल

सतना। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम में हंगामा करने वाला युवक पुलिस जांच में वांटेड आरोपी निकला है। हंगामा होते देख सुरक्षा कर्मियों और पुलिस ने युवक को सभा स्थल से बाहर निकाला और पूछताछ की, जिसमें उसके आपराधिक रिकॉर्ड का खुलासा हुआ। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी का एक वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था, जिसमें वह भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करता नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल शनिवार शाम सतना के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित विंध्य व्यापार मेले के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आगमन के समय यह घटना हुई। जैसे ही कैलाश विजयवर्गीय का भाषण शुरू होने वाला था, तभी एक युवक अचानक जोर-जोर से चिल्लाने लगा और खुद के साथ अन्याय होने की बात कहने लगा। युवक लगातार हंगामा करता रहा, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। स्थिति बिगड़ती देख मेले की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात कर्मियों और पुलिस ने उसे मंच से हटाकर बाहर कर दिया।

पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक की पहचान अरुणेश कुशवाहा, उम्र 22 वर्ष, पिता राजभान कुशवाहा के रूप में हुई, जो नागौद विधानसभा क्षेत्र के जसो थाना अंतर्गत उमरिहा गांव का निवासी है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पहले से ही वांटेड है और उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह हाथ में चाकू लेकर भगवान श्रीराम के खिलाफ आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करता दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *