भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक सोमवार को अचानक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई। दरअसल दो दिन पहले ही मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया था। अब कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर मुकेश नायक ने इस्तीफे के पीछे की असली वजह भी साफ की है।
मुकेश नायक अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचे और मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पार्टी की एक बैठक में उन्होंने कहा था कि नए लोगों को आगे बढ़ाने के लिए पुराने लोगों को जगह छोड़नी होगी। इसी सोच के तहत उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफा दिया था, लेकिन इस्तीफे के बाद इसे लेकर तरह-तरह की बातें होने लगीं और विवादों से जोड़ा जाने लगा, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा था।
उन्होंने बताया कि इसी कारण प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनसे पद पर बने रहने का आग्रह किया। मुकेश नायक ने कहा कि पार्टी इस समय जीतू पटवारी के नेतृत्व में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है और अगर उनके इस्तीफे से वरिष्ठ नेताओं के लिए कोई असहज स्थिति बनती है तो यह सही नहीं होता। इसी सोच के साथ वे दोबारा जिम्मेदारी संभालने के लिए कांग्रेस कार्यालय पहुंचे हैं।

