मुरैना। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें खाने को लेकर लोग एक-दूसरे पर टूटते हुए नजर आ रहे हैं। पहली नजर में यह किसी शादी या भोज का वीडियो लगता है, लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो कांग्रेस सम्मेलन का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार्यकर्ता खाने के लिए आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे की प्लेट छीनते हुए नजर आए।
मध्य प्रदेश के मुरैना का बताया जा रहा है वायरल वीडियो
इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मुरैना में कांग्रेस का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी मौजूद थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान की भरतपुर सांसद संजना जाटव ने की थी।
कार्यक्रम खत्म होते ही बेकाबू हुए कार्यकर्ता
बताया जा रहा है कि जैसे ही सम्मेलन समाप्त हुआ और खाने-पीने की व्यवस्था शुरू हुई, वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता बेकाबू हो गए। पहले मैं, पहले मैं की होड़ में जमकर खाना लूटा गया। हालात इतने बिगड़ गए कि लोग एक-दूसरे की प्लेट तक छीनते नजर आए।
मोबाइल कैमरे में कैद हुआ पूरा मामला
वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह कांग्रेस कार्यकर्ता खाने पर टूट पड़े और अनुशासन पूरी तरह से गायब नजर आया।

