भोपाल। Ladli Behna Yojana scheme: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए आने वाला साल खुशखबरी लेकर आ सकता है। खबर है कि साल 2026 में लाडली बहनों को मिलने वाली राशि फिर से बढ़ाई जा सकती है और इस पूरी योजना की प्लानिंग खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कर रहे हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव कर रहे हैं बढ़ी हुई राशि की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री की तैयारी है कि 2026 में लाडली बहनों के खातों में पहले से ज्यादा रकम डाली जाए। फिलहाल महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिल रहे हैं, लेकिन इसे बढ़ाकर 1750 रुपये करने की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए 2026 के बजट में लाडली बहना योजना का बजट बढ़ाया जा सकता है।
3 हजार रुपये तक बढ़ाने का संकेत दे चुके हैं सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कई मौकों पर संकेत दे चुके हैं कि भविष्य में लाडली बहना योजना की राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3 हजार रुपये प्रति माह तक ले जाया जाएगा। इसी दिशा में अब नए प्लान पर काम किया जा रहा है।
5 मार्च 2023 को शुरू हुई थी लाडली बहना योजना
गौरतलब है कि लाडली बहना योजना की शुरुआत 5 मार्च 2023 को हुई थी। इस योजना का पहला फॉर्म जंबूरी मैदान में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में भरा गया था। अब एक बार फिर लाडली बहनों को बड़ी राहत और खुशखबरी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

