ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में झाड़ियों के बीच एक महिला की निर्वस्त्र और खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला के सिर पर भारी चीज से हमला कर उसकी हत्या की गई है और मर्डर से पहले उसके साथ दरिंदगी की आशंका जताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस
दरअसल गोला का मंदिर थाना पुलिस को एक राहगीर युवक ने सूचना दी थी कि कटारे फार्म हाउस के अंदर झाड़ियों में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां महिला की लाश झाड़ियों में निर्वस्त्र हालत में पड़ी मिली और उसके सिर से खून बह रहा था। हालात देखकर पुलिस भी हैरान रह गई और तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई।
सिर पर भारी वस्तु से हमला कर की गई हत्या
मृत महिला की उम्र करीब 20 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि उसके सिर पर किसी भारी भरकम चीज से वार कर हत्या की गई है। महिला कौन है और कहां से आई थी, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। शव मिलने की सूचना पर एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव और एएसपी अनु बेनीवाल भी मौके पर पहुंचे और पुलिस टीम को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के निर्देश दिए गए।
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
पुलिस को आशंका है कि हत्या से पहले महिला के साथ दुष्कर्म किया गया और इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। फोरेंसिक टीम ने मौके से अहम साक्ष्य जुटाए हैं, वहीं डॉग स्क्वायड को भी जांच में लगाया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा बड़ा खुलासा
डॉग स्क्वायड टीम ने महिला के कपड़ों को सूंघने के बाद कुछ दूरी तक पीछा किया, लेकिन आगे जाकर डॉग रुक गया। फिलहाल पुलिस को आरोपी के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि दुष्कर्म हुआ है या नहीं। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

