दिग्विजय सिंह के समर्थन में सामने आए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में उस वक्त नया मोड़ देखने को मिला, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थन में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सामने आए। मंत्री विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए दिग्विजय सिंह का खुलकर समर्थन किया।

लोकतंत्र में सच कहने की हिम्मत की तारीफ

कैलाश विजयवर्गीय ने अपने पोस्ट में लिखा कि लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद होना स्वाभाविक है, लेकिन सच कहने का साहस हर किसी में नहीं होता। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली दरबार में दिग्विजय सिंह के नंबर भले ही कम हुए हों, लेकिन सच बोलने की परंपरा को उन्होंने जिंदा रखा है।

सरदार पटेल की परंपरा से जोड़ा दिग्विजय सिंह को

विजयवर्गीय ने अपने बयान में कहा कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के भीतर 50 के दशक के नेता सरदार पटेल और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उस परंपरा का पालन किया, जो बेझिझक सच कहने की हिम्मत रखते थे। उन्होंने इसे लोकतंत्र की असली खूबसूरती बताया।

RSS की तारीफ को बताया साहसिक कदम

मंत्री विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने आरएसएस की तारीफ कर अपने साहसी होने का परिचय दिया है। उनके इस बयान को लेकर अब मध्यप्रदेश की राजनीति में चर्चा तेज हो गई है और सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट जमकर वायरल हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *