बांदा. एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जंगल में झाड़ियों के बीच एक युवती की खून से लथपथ लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। युवती के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए हमले के गहरे निशान पाए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पुलिस हत्या की आशंका जता रही है।
यह पूरा मामला नजसपुरा थाना क्षेत्र के तरौड़ा गांव के जंगल का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ चरवाहे जंगल में मवेशी चराने गए थे, तभी उनकी नजर झाड़ियों में पड़ी एक युवती की लाश पर पड़ी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया।
पुलिस को युवती के शरीर पर कई गहरे जख्म मिले हैं और लाश के आसपास खून के छींटे भी पाए गए हैं। इन हालातों को देखकर पुलिस को शक है कि युवती की बेरहमी से हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया है।
फिलहाल पुलिस युवती की पहचान करने में जुटी हुई है और हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। युवती की उम्र करीब 25 साल के आसपास बताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत की असली वजह और इस मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ सकेगा।

