जबलपुर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने भारत सरकार से कड़ा दखल देने की मांग की है। इसी क्रम में संगठन की ओर से एसपी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की गई।
अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल का कहना है कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकवाद के खिलाफ सख्त संदेश दिया था, उसी तरह बांग्लादेश में भी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जानी चाहिए। संगठन ने मांग की है कि भारत सरकार बांग्लादेश में हस्तक्षेप कर वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार नहीं रुके और उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो संगठन पूरे भारतवर्ष में बड़ा आंदोलन करेगा। इसी के साथ संगठन ने जबलपुर में सराफा व्यापारियों के यहां काम कर रहे कारीगरों पर बांग्लादेशी होने का आरोप लगाते हुए उनकी जांच की मांग भी उठाई है।
वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लिया गया है। सराफा व्यापारियों के यहां काम करने वाले कारीगरों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



