आंखों में मिर्च झोंककर 25 लाख की लूट, बाइक से जा रहे शख्स से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हुए बदमाश

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 25 लाख रुपये की सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। यह पूरी घटना देहात थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक लखविन्दर सिंह सुबह करीब 10 बजे बाइक से अपने रिश्तेदारों को 25 लाख रुपये देने जा रहा था। जैसे ही वह मोहरी रोड स्थित तमोइया पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी बाइक पर सवार दो बदमाश उसके पास आए और जमीन की जानकारी पूछने के बहाने उसे रोका। बातचीत के दौरान अचानक बदमाशों ने लखविन्दर की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और रुपयों से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए।

मिर्च पड़ते ही लखविन्दर दर्द से छटपटाकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं और अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

इस वारदात ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अशोकनगर में लगातार बढ़ते अपराधों के बीच इस लूट की घटना ने यह साफ कर दिया है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ लगातार कम होता जा रहा है, जिसके चलते ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *