भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लूट चरम पर, अखिलेश यादव का तीखा हमला, सपा सुप्रीमो ने गिनाईं सरकार की नाकामियां

लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार और लूट अपने चरम पर है और जब से यह सरकार सत्ता में आई है, तब से हर विभाग और हर काम में खुली लूट चल रही है। अखिलेश यादव ने दावा किया कि भ्रष्टाचार के मामले में भाजपा सरकार नंबर एक बन चुकी है और निर्माण कार्यों से लेकर सड़कों के निर्माण और जल जीवन मिशन तक हर जगह भारी गड़बड़ियां हो रही हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि कई जिलों में पानी की टंकियां भ्रष्टाचार का बोझ नहीं झेल पाईं और धराशायी हो गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन अब जनता की सुविधा का नहीं बल्कि भाजपा सरकार की लूट का मिशन बन गया है। इस सरकार में अवैध कारोबार फल-फूल रहा है और इन्हें सत्ता का खुला संरक्षण मिल रहा है। पूरे प्रदेश में अवैध धंधों और नशे के कारोबार का जाल फैला हुआ है और भाजपा ने हर क्षेत्र में माफिया पैदा कर दिए हैं, चाहे वह भूमाफिया हो, ड्रग माफिया हो, खनन माफिया हो या फिर लकड़ी माफिया।

सपा सुप्रीमो ने आगे कहा कि भाजपा ने जनता से बड़े-बड़े झूठे वादे किए लेकिन भ्रष्टाचार रोकने में पूरी तरह विफल रही है। उन्होंने कन्नौज के छिबरामऊ का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां चार दिन में 20 लाख रुपये की लागत से बनी सड़क उखड़ गई। अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सड़कें नहीं बनतीं बल्कि केवल कमीशनखोरी की सड़कें बिछाई जाती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील और थाने भ्रष्टाचार के अड्डे बन चुके हैं और भ्रष्टाचार से आम जनता बुरी तरह परेशान और त्रस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *