मेरठ. एक दर्दनाक घटना में युवक ने प्रेमिका से फोन पर बात करने के बाद फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक की लाश आम के बगीचे में फंदे से लटकी मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव का है। जानी थाना क्षेत्र के किठौली गांव निवासी सुमित सैनी ने आत्महत्या की है। फांसी लगाने से पहले सुमित ने अपनी प्रेमिका को फोन कर कहा था कि वह मरने जा रहा है। कुछ समय बाद खेत की ओर जा रहे मजदूरों की नजर आम के बगीचे में लटकी लाश पर पड़ी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो सुमित की जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हुई और परिजनों को सूचना दी गई।
परिजनों का आरोप है कि सुमित की प्रेमिका उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन सुमित ने शादी से इनकार कर दिया था। इसके बाद युवती ने उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया, जिसके चलते सुमित को जेल जाना पड़ा था। जमानत पर बाहर आने के बाद भी युवती ने उसके खिलाफ दो और केस दर्ज कराए, जिससे सुमित मानसिक रूप से टूट चुका था और लगातार प्रताड़ना झेल रहा था। परिजनों का कहना है कि इसी मानसिक दबाव के चलते सुमित ने आत्महत्या का कदम उठाया।
पुलिस को सुमित के मोबाइल फोन से एक ऑडियो भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

