Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में Jamie Lever ने किया धमाका, ‘थर्रा खान’ बनकर कंटेस्टेंट्स को किया रोस्ट

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में कॉमेडियन जेमी लीवर ने घरवालों और दर्शकों का दिल जीत लिया। अपनी शानदार मिमिक्री और कॉमिक टाइमिंग के दम पर जेमी ने सभी कंटेस्टेंट्स को मजेदार अंदाज में रोस्ट किया।

जेमी लीवर ने मंच पर आते ही फिल्ममेकर फराह खान की मिमिक्री करते हुए कहा, “हैलो गाइज मैं थर्रा खान। एक थर्रा लगाया और फराह खान बनके आ गई!” उनका मजाकिया अंदाज और चाल-ढाल देखकर सलमान खान भी तालियां बजाने पर मजबूर हो गए और बोले, “जेमी, तुम तो अपने डैड से भी आगे निकल गई हो।”

जेमी ने घरवालों को भी चुटकियों में निशाना बनाया। उन्होंने अभिषेक बजाज को चिढ़ाते हुए कहा, “अभिषेक, मैं अश्नूर से बात कर लूं? तुम्हें जलन तो नहीं होगी?” इसके बाद शहबाज की नकल करते हुए बोली, “भई, मैंने मालती से क्या बोला था? मैं बिग बॉस में हॉट लग रहा हूं कि नहीं?” बसीर अली और फरहाना भट्ट के साथ मजाक करते हुए कहा, “इन दोनों का हैशटैग है बहाना, लेकिन बसीर और नेहल का है बेहाल।” इस पर सलमान ने फिर तालियां बजाई और कहा, “जेमी, तू तो कमाल है!”

शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चहर ने एंट्री लेकर घर में नया तूफान ला दिया। इस हफ्ते अश्नूर कौर, प्रनीत मोरे, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, जिशान कादरी और बसीर अली नॉमिनेशन में थे। वहीं घर से जिशान कादरी को एविक्ट कर दिया गया।

जेमी लीवर के इस धमाकेदार प्रदर्शन ने वीकेंड का वार एपिसोड को यादगार बना दिया और दर्शकों को खूब हंसाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *