छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड पर कांग्रेस का गुस्सा फूटा — डिप्टी सीएम के पुतले को पहनाई नरमुंडों की माला, स्वास्थ्य मंत्री को बताया ‘नरभक्षी’

 इंदौर। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत पर कांग्रेस का गुस्सा अब सड़कों पर फूट पड़ा है। इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने मंत्री के पुतले को नरमुंडों की माला पहनाई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।

रीगल चौराहे पर हुए इस अनोखे प्रदर्शन की अगुवाई जिला कांग्रेस अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल, शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव और गिरीश जोशी ने की। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की इस भयानक त्रासदी में 20 से ज्यादा मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार और स्वास्थ्य मंत्री अब तक संवेदनहीन बने हुए हैं।

कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि इतनी बड़ी घटना के बाद भी उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। प्रदर्शनकारियों ने पुतले को नरमुंडों की माला पहनाकर सरकार की निर्दयता और अमानवीयता को प्रतीकात्मक रूप से दिखाया।

कांग्रेस ने तीखा आरोप लगाते हुए कहा कि “यह सरकार अब नरभक्षी और अमानवीय बन चुकी है, जो बच्चों की मौत पर भी राजनीति कर रही है।” कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई और स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा नहीं दिया, तो कांग्रेस राज्यभर में इससे भी तेज और उग्र आंदोलन करेगी।

इंदौर का यह विरोध प्रदर्शन अब पूरे प्रदेश में हलचल मचा रहा है। कांग्रेस ने साफ संदेश दे दिया है कि छिंदवाड़ा के मासूमों के लिए न्याय की लड़ाई अब रुकने वाली नहीं — और अगर सरकार चुप रही, तो सड़क से लेकर विधानसभा तक राजनीतिक तूफान खड़ा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *