बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। दरभंगा ग्रामीण सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ललित यादव ने आज नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान समर्थकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी और “ललित यादव ज़िंदाबाद” के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा।
ललित यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा — “मैं इस बार पार्टी का पहला उम्मीदवार हूं जिसने नामांकन किया है। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि कार्यकर्ता से लेकर पार्टी नेतृत्व तक सबका आशीर्वाद मेरे साथ है। दरभंगा ग्रामीण की जनता ने हमेशा विकास और सामाजिक न्याय का साथ दिया है, और इस बार भी जनता राजद के साथ है।”
ललित यादव ने आगे कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा — “तेजस्वी यादव के विजन को जनता ने देखा और महसूस किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में जो काम उन्होंने शुरू किया था, उसे हम मिलकर आगे बढ़ाएंगे। पढ़ाई, दवाई, सिंचाई और कमाई के साथ मां-बहन मान्य योजना और हर घर नौकरी जैसी योजनाएं हमारा संकल्प हैं।”
महागठबंधन में मतभेद की खबरों पर ललित यादव ने साफ कहा कि गांठें नहीं, एकजुटता है। उन्होंने कहा — “महागठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतर रहा है। विपक्ष चाहे जितनी साजिशें रच ले, बिहार की जनता अब विकास और बदलाव के नाम पर वोट देगी।”
नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश साफ दिखा। लोग ढोल-नगाड़ों के साथ सड़कों पर उतर आए। समर्थकों ने कहा कि ललित यादव ही दरभंगा ग्रामीण के सच्चे प्रतिनिधि हैं, जिन्होंने हमेशा जनता की आवाज़ बुलंद की है।
अंत में ललित यादव ने कहा — “मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी ताकत से काम करूंगा और दरभंगा ग्रामीण को बिहार का आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाऊंगा।”
बिहार की राजनीति में अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ललित यादव की यह भविष्यवाणी सच होगी — क्या वाकई इस बार तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी?

