मुजफ्फरपुर में चुनावी माहौल गरमाया — नामांकन प्रक्रिया ने पकड़ी रफ्तार, अब तक 12 उम्मीदवार मैदान में

मुजफ्फरपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, मुजफ्फरपुर जिले में सियासी हलचल तेज हो गई है। जिले के 11 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया पूरे जोरों पर है। मंगलवार तक कुल 12 प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन दाखिल कर चुके हैं। सबसे ज्यादा हलचल 94-मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिली, जहां जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी अमित कुमार दास ने नामांकन भरा। निर्वाचन कार्यालय में यह प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और पारदर्शी माहौल में पूरी हुई। प्रशासन के मुताबिक, अब तक कहीं से भी किसी विवाद या अनियमितता की सूचना नहीं मिली है।

जिला प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। आईसीसीसी (स्मार्ट सिटी कार्यालय) में मुख्य निर्वाचन कार्यालय बनाया गया है, जहां हेल्प डेस्क, कंट्रोल रूम और प्रतीक्षालय की सुविधा उपलब्ध है। वहीं नगर भवन में एकल विंडो काउंटर और एनआर रसीद की व्यवस्था की गई है, ताकि उम्मीदवारों को किसी तरह की परेशानी न हो। नगर आयुक्त एवं निर्वाची पदाधिकारी विक्रम विरकर ने बताया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ की जा रही है, और हर प्रत्याशी को समान अवसर देने पर प्रशासन का पूरा ध्यान है।

अब तक हुए नामांकन पर नज़र डालें तो 14 अक्टूबर तक कुल 12 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है।
मीनापुर सीट से रमेश कुमार (निर्दलीय) और जितेंद्र प्रसाद (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी),
बोचहा से राजगीर पासवान (बज्जिकांचल विकास पार्टी),
सकरा से रामसेवक पासवान (SUCI),
कुढ़नी से अजय कुमार सहनी (SUCI),
मुजफ्फरपुर से अमित कुमार दास (जन सुराज पार्टी),
कांटी से लालबाबू राय (SUCI), आनंद कुमार झा (लोक चेतना दल), उमेश पासवान और देवनारायण साह (दोनों निर्दलीय),
बरूराज से माधव भक्त (SUCI),
और साहेबगंज से सुखारी दास (SUCI) व विक्की कुमार (निर्दलीय) शामिल हैं।

अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में नामांकन प्रक्रिया और तेज होगी। पूरी व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे। मुजफ्फरपुर में लोकतंत्र का यह पर्व इस बार पारदर्शिता, शांति और सहभागिता के साथ मनाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *