बिहार चुनाव 2025 में सुभासपा का बड़ा दांव — ओपी राजभर ने बढ़ाई NDA की टेंशन, 47 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल में बड़ा धमाका हो गया है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानी सुभासपा ने मंगलवार को अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। पार्टी ने एक साथ 47 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश में तो बीजेपी के सहयोगी हैं, लेकिन बिहार में उन्होंने एनडीए को दरकिनार कर खुद के दम पर मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।

राजभर के इस फैसले ने बीजेपी और जेडीयू दोनों की टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि एनडीए ने जब सीट बंटवारे की घोषणा की थी, तब सुभासपा को एक भी सीट नहीं दी गई थी। इसी को लेकर ओपी राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर काफी नाराज़ थे। अब 47 उम्मीदवारों की सूची जारी कर उन्होंने साफ संदेश दे दिया है कि बिहार में सुभासपा किसी पर निर्भर नहीं रहेगी।

घोषित सूची में कई चर्चित नाम शामिल हैं। औरंगाबाद जिले की ओबरा सीट से पार्टी के बिहार अध्यक्ष उदय नारायण राजभर मैदान में हैं, जबकि गोह से गुड्डू राजवंशी और नवीनगर से धर्मेंद्र रजवार को टिकट मिला है। वहीं महिलाओं को भी पार्टी ने खास तरजीह दी है — सासाराम से रेखा देवी और वाल्मीकिनगर से विंदवासिनी राजभर चुनावी जंग में उतरेंगी।

सूची में अन्य प्रमुख नामों में कुर्था से रीना देवी पासवान, कसवां से कुंदन कुमार मंडल, बनमनखी से आशा पासवान, पूर्णिया से मीना देवी राजवंशी, बलरामपुर से जगरनाथ दास, प्राणपुर से गंगा केवट, हथुआ से लक्ष्मण राजभर और गोपालगंज से अनूप कुमार सिंह शामिल हैं।

ओम प्रकाश राजभर ने हाल ही में बयान दिया था कि उपचुनाव के समय जब बीजेपी को मदद की ज़रूरत थी, तब उन्होंने सहयोग किया था। लेकिन इस बार एनडीए ने सुभासपा को दरकिनार कर दिया। अब 47 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर उन्होंने एनडीए को साफ संदेश दिया है — “हम बिहार में किसी के सहारे नहीं, अपनी ताकत से उतरेंगे।”

अब देखना दिलचस्प होगा कि ओपी राजभर का यह कदम बिहार की सियासत में क्या नया मोड़ लाता है — क्या यह एनडीए के लिए मुश्किलें बढ़ाएगा, या फिर सुभासपा अपनी पहचान खुद बनाने में सफल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *