पप्पू यादव का बड़ा आरोप — कहा, भाजपा नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की साजिश रच रही है

Bihar Election: बिहार की सियासत में बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज़ हो गया है। इसी बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दिल्ली में एक बड़ा धमाका कर दिया है। उन्होंने भाजपा पर नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाया है। पप्पू यादव ने साफ कहा — “भाजपा बिहार में सत्ता पाने के लिए हर चाल चल रही है, लेकिन जनता अब सब समझ चुकी है।”

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पहले ही बोल चुके हैं कि एनडीए के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है। लेकिन नीतीश कुमार ने खुद यह साबित कर दिया है कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं। यादव ने तंज कसते हुए कहा — “अब यह जनता के सामने साफ है कि भाजपा कितनी लालची है और किस तरह सत्ता के लिए खेल खेल रही है।”

उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार चुनाव 2025 नज़दीक है और एनडीए के भीतर मनमुटाव की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं। पप्पू यादव के इस बयान को कई राजनीतिक विशेषज्ञ एनडीए में चल रही अंदरूनी खींचतान का संकेत मान रहे हैं।

नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर चल रही अफवाहों पर भी पप्पू यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि “जो लोग नीतीश कुमार की सेहत को लेकर अफवाहें फैला रहे थे, उन्हें अब जवाब मिल गया है। मुख्यमंत्री ने खुद सामने आकर सब साफ कर दिया कि वे पूरी तरह फिट हैं।”

भाजपा पर सीधा वार करते हुए उन्होंने कहा — “भाजपा को जनता की नहीं, बस कुर्सी की चिंता है। उनका मकसद बिहार का विकास नहीं, सिर्फ सत्ता हासिल करना है। लेकिन अब बिहार की जनता जाग चुकी है। वो जानती है कि कौन उनके हक़ के लिए लड़ रहा है और कौन सिर्फ साजिश रच रहा है।”

अब देखना ये होगा कि पप्पू यादव के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में क्या नया मोड़ आता है और भाजपा की ओर से इस पर कैसी प्रतिक्रिया दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *