नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बिहार के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि भाजपा की जमीनी ताकत का सबसे मजबूत आधार है। उन्होंने कहा कि जैसे बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, वैसे ही हर बूथ की मजबूती से ही पार्टी को सफलता मिलती है।
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में इस बार दीपावली और चुनावी उत्सव का खास माहौल है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को उनके परिश्रम के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि बिहार के हर घर से एक ही आवाज सुनाई दे रही है – एकजुट एनडीए, एकजुट बिहार, जिससे सुशासन वाली सरकार बनेगी।
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि इस बार बिहार में डबल दिवाली मनाई जाएगी। पहले 20 अक्टूबर को दिवाली होगी, और 14 नवंबर को एनडीए की विजय वाली दिवाली। उन्होंने बिहार की बहन-बेटियों की भूमिका की भी तारीफ की और बताया कि हाल ही में महिला रोजगार योजना के तहत बिहार की एक करोड़ 20 लाख बहनों के खातों में 10 हजार रुपए भेजे जा चुके हैं।
मोदी ने कहा कि बिहार का माहौल अब बेहतर है और इसका सबसे बड़ा फायदा नौजवानों को हो रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि पहले बिहार में नक्सलवाद और सुरक्षा की बड़ी समस्याएं थीं, जब लोग शाम को घर से बाहर निकलने से डरते थे और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल था।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2004 से 2014 तक बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपए मिले, जबकि 2014 से 2024 में भाजपा सरकार ने बिहार के लिए 9 लाख करोड़ रुपए उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि आज बिहार की स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है और नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की दिशा में काम हो रहा है।

