बिहार चुनाव 2025: सीएम मोहन यादव बोले — नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लगाएगी जीत की हैट्रिक, जनता दे रही है अपार समर्थन

भोपाल/पटना।  बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है, और इसी बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 16 अक्टूबर को पटना में जनसभाओं के जरिए एनडीए के पक्ष में प्रचार की कमान संभाली। उन्होंने कुम्हरार और बिक्रम विधानसभा क्षेत्रों में विशाल रैलियों को संबोधित किया, जहां जनता का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। मंच पर जैसे ही मोहन यादव पहुंचे, भीड़ ने “मोदी-नीतीश ज़िंदाबाद” और “एनडीए फिर से सरकार” के नारे गूंजा दिए।

डॉ. मोहन यादव ने कुम्हरार सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता और बिक्रम सीट से सिद्धार्थ सौरव के समर्थन में जनता से वोट मांगा। उन्होंने कहा — “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने सुशासन और विकास का रास्ता चुना है, और इस बार एनडीए लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगा।”

सीएम मोहन यादव ने कहा कि वे विक्रमादित्य की नगरी से आते हैं, और विक्रम विधानसभा में आना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा — “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश की अर्थव्यवस्था बदल रही है, और बिहार भी उसी गति से आगे बढ़ रहा है। नीतीश कुमार ने सुशासन के सिद्धांतों से बिहार को नई पहचान दी है।”

उन्होंने बिहार और उज्जैन के ऐतिहासिक रिश्ते का ज़िक्र करते हुए कहा — “जब सम्राट अशोक को गद्दी संभालनी थी, तब वे उज्जैन में थे और वहीं से बिहार लौटे थे। अवंतिका और पाटलिपुत्र का रिश्ता दो हजार साल पुराना है।”

जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार ने कभी जंगलराज भी देखा है। कांग्रेस और विपक्षी दलों की सरकारों में लाइसेंस, कोटा और परमिट राज चलता था। उन्होंने कहा — “कांग्रेस ने युवाओं की प्रतिभा को कुचल दिया, बिहार को लालटेन थमा दी। लेकिन आज एनडीए ने बिहार को रोशनी दी है।”

मोहन यादव ने एनडीए की लोकतांत्रिक परंपरा की बात करते हुए कहा — “हमारे गठबंधन में लोकतंत्र जिंदा है। यहां एक चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है। यही हमारी ताकत है। नीतीश कुमार इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।”

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा — “दूसरी ओर लाल किताब वाले की हालत ऐसी है कि सुप्रीम कोर्ट में बार-बार माफी मांगनी पड़ती है। कांग्रेस परिवारवादी पार्टी है, जबकि एनडीए में हर कार्यकर्ता को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।”

रैली के अंत में सीएम मोहन यादव ने कहा — “अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बन चुका है, अब बारी मथुरा की है। जमुना किनारे भी कन्हैया मुस्कुराएंगे। बिहार की जनता इस बार भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की जीत की हैट्रिक दर्ज करेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *