खेसारी लाल यादव छपरा से लड़ेंगे चुनाव, लालू प्रसाद ने दिया RJD का टिकट

छपरा। बिहार की राजनीति में आज एक बड़ा धमाका हुआ है। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं। कई दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने खुद ऐलान किया है कि वो छपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। इस खबर ने बिहार की सियासत में नई हलचल मचा दी है।

खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ट्वीट करते हुए लिखा – “मैं कोई पारंपरिक नेता नहीं हूं, मैं जनता का बेटा हूं। खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज हूं और युवाओं का जोश हूं। राजनीति मेरे लिए कुर्सी की दौड़ नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है कि छपरा के हर घर तक विकास पहुंचे और हर दिल की आवाज बनूं।”

उन्होंने आगे लिखा कि राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा, लालू यादव का संघर्ष और तेजस्वी यादव का युवा नेतृत्व उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है।

गुरुवार शाम खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी चंदा यादव के साथ RJD की सदस्यता ली। इस मौके पर तेजस्वी यादव खुद मौजूद रहे और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि टिकट चंदा यादव को मिलेगा, लेकिन बाद में स्थिति साफ हो गई — अब चुनावी मैदान में खुद खेसारी लाल उतरेंगे।

हालांकि नामांकन प्रक्रिया में एक दिलचस्प मोड़ भी आया। दरअसल, चंदा यादव का नाम बिहार की वोटर लिस्ट में नहीं था। उनका वोटर कार्ड मुंबई में दर्ज पाया गया, जिसकी वजह से उनके नामांकन में तकनीकी दिक्कतें आईं। इसी कारण पार्टी ने टिकट खेसारी लाल यादव को दे दिया। फिलहाल उन्हें पार्टी का चुनाव चिन्ह मिलने का इंतजार है, जिसके बाद वे नामांकन करेंगे।

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार के हर घर में जहां कोई सरकारी नौकरी नहीं है, वहां रोजगार का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि सरकार बनने के दो महीने के भीतर इस पर कानून लागू किया जाएगा।

खेसारी लाल यादव ने भी कहा कि वे लंबे समय से तेजस्वी यादव के विचारों से जुड़े हैं और अब राजनीति में उतरकर बिहार की जनता के लिए काम करना चाहते हैं। उनका कहना था — “अब वक्त है कि हम सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि परिवर्तन भी करें। मैं छपरा की आवाज बनकर विकास की नई कहानी लिखना चाहता हूं।”

खेसारी लाल यादव का छपरा से गहरा रिश्ता है — यहीं उनका जन्म हुआ, यहीं से उनकी पहचान बनी, और अब वे इसी धरती से राजनीति की नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा के इस चमकते सितारे की लोकप्रियता को देखते हुए RJD को उम्मीद है कि खेसारी लाल यादव पार्टी के लिए वोटों की नई लहर लाएंगे, खासकर युवाओं और ग्रामीण मतदाताओं के बीच।

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या खेसारी लाल यादव का यह “फिल्मी करिश्मा” चुनावी मैदान में भी वही धमाका कर पाएगा,
या फिर राजनीति के मंच पर उन्हें नए इम्तिहान से गुजरना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *