अशोक गहलोत का बड़ा बयान — महागठबंधन पूरी तरह एकजुट, मुख्यमंत्री चेहरे पर दिया साफ जवाब!

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहा है, सियासी हलचल तेज होती जा रही है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पटना में एक ऐसा बयान दिया है जिसने विपक्षी खेमे में नई ऊर्जा भर दी है। उन्होंने साफ-साफ कहा — “महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं है, सब कुछ एकदम ठीक है। हम सब मिलकर NDA के खिलाफ मज़बूती से लड़ने के लिए तैयार हैं।”

गहलोत शुक्रवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह चुनाव बेहद अहम है और इसकी तैयारियाँ पूरी रफ्तार से चल रही हैं। एनडीए बार-बार महागठबंधन में फूट की अफवाहें फैला रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि विपक्ष पहले से ज्यादा मज़बूत और एकजुट है।

जब उनसे पूछा गया कि बिहार में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, तो उन्होंने बड़ी सहजता से जवाब दिया — “इस पर फैसला हमारी कांग्रेस हाईकमान करेगी। सभी दलों के बीच बातचीत जारी है। फिलहाल हमारी प्राथमिकता है — सीट बंटवारा और साझा रणनीति तैयार करना।”
उनके इस बयान से यह भी संकेत मिला कि विपक्ष इस बार किसी एक चेहरे से ज़्यादा “साझा नेतृत्व” के दम पर चुनाव मैदान में उतरना चाहता है।

अशोक गहलोत ने मौजूदा NDA सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा — “बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है। महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता ने लोगों को तोड़कर रख दिया है। अब वक्त आ गया है कि बिहार को एक नई दिशा मिले — और महागठबंधन इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

गहलोत के इस बयान ने न सिर्फ विपक्षी खेमे को एकजुटता का संदेश दिया है, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि महागठबंधन आने वाले चुनाव में पूरी ताकत से मैदान में उतरने के लिए तैयार है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि NDA इस “एकजुट विपक्ष” की रणनीति का जवाब कैसे देता है, क्योंकि बिहार की राजनीति में हर बयान… एक नई कहानी लिख जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *