बिहार चुनाव 2025: जेडीयू ने उतारी स्टार प्रचारकों की फौज, नीतीश कुमार समेत 40 दिग्गज मांगेंगे जनता से वोट

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सियासी गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है और इस बीच जनता दल यूनाइटेड ने अपनी चुनावी रणनीति को और मजबूत किया है। पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें कुल 40 दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है। ये सभी नेता राज्य की 243 विधानसभा सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे।

सूची में सबसे प्रमुख चेहरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, जो बिहार की जनता के बीच पहुंच कर एनडीए के पक्ष में समर्थन जुटाएंगे। उनका नाम सूची में सबसे ऊपर दर्ज है और यह स्पष्ट संकेत है कि जेडीयू पूरी ताकत से चुनावी मैदान में उतर रही है।

इसके अलावा सूची में राज्यसभा सांसद और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा का नाम है, जो संगठन के मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। पार्टी अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, वरिष्ठ नेता रामनाथ ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, अशोक चौधरी, विजेंद्र यादव और विजय चौधरी जैसे अन्य दिग्गज नेता भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।

इन नेताओं को विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ताकि पूरे राज्य में प्रभावी प्रचार किया जा सके। ये नेता जनसभाओं और रोड शो के जरिए जनता तक केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएंगे और विपक्ष पर भी चुनावी हमला बोलेंगे।

इस बार का बिहार चुनाव राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में जुटा है, ऐसे में एनडीए द्वारा अनुभवी और मजबूत नेताओं को प्रचार में उतारना रणनीतिक कदम माना जा रहा है। जेडीयू का यह कदम साफ बताता है कि पार्टी गंभीरता और पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर चुकी है।

आने वाले दिनों में इन स्टार प्रचारकों की रैलियां और सभाएं चुनावी माहौल को और गरम करेंगी, जिससे मतदाताओं के बीच एनडीए उम्मीदवारों के लिए समर्थन और उत्साह बढ़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *