छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार सियासत में जबरदस्त ग्लैमर का तड़का लग गया है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब राजनीतिक पिच पर उतर चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की टिकट पर छपरा सीट से चुनावी पारी की शुरुआत की है। नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे में खेसारी लाल ने अपनी कुल संपत्ति 24.81 करोड़ रुपये बताई है।
खेसारी लाल के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 16.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 7.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनकी पत्नी चंदा यादव के नाम पर भी करीब 90 लाख रुपये की चल संपत्ति और 6.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति दर्ज है। यानी पति-पत्नी की कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये से ज्यादा है। दिलचस्प बात ये है कि पहले चर्चा थी कि इस सीट से चंदा यादव मैदान में उतरेंगी, लेकिन आख़िरकार खुद खेसारी ने चुनाव लड़ने का फैसला लिया।
भोजपुरी सिनेमा के इस सुपरस्टार के पास 3 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें, कई बैंक खाते और 35 लाख रुपये के सोने के गहने हैं। नकद में खेसारी के पास 5 लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास 2 लाख रुपये हैं। राजद में शामिल होने के महज़ एक दिन बाद ही उन्हें टिकट मिल गया था। नामांकन के वक्त खेसारी ने कहा — “मेरा दिल हमेशा से राजद के साथ रहा है। अब जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया हूं।”
खेसारी लाल यादव अब तक 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और 5000 से अधिक गीतों को अपनी आवाज़ दे चुके हैं। उनकी लोकप्रियता सिर्फ बिहार या यूपी तक सीमित नहीं, बल्कि देशभर के भोजपुरी प्रेमियों के बीच है। छपरा सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है और खेसारी के उतरने से मुकाबला बेहद दिलचस्प बन गया है।
लेकिन इस चमकदार शख्सियत के पीछे एक लंबा संघर्ष छिपा है। खेसारी का सफर बेहद कठिनाइयों से भरा रहा। उनके पिता मंगरू यादव कभी दिन में ठेला लगाते थे और रात में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। खुद खेसारी बचपन में मवेशी चराते और दूध बेचते थे। बाद में दिल्ली जाकर उन्होंने परिवार के साथ लिट्टी-चोखा बेचकर जीवन चलाया।
आज वही खेसारी लाल यादव, जो कभी गाँव की गलियों में संघर्ष कर रहे थे, अब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं — और अब राजनीति की पिच पर एक नया इतिहास लिखने की तैयारी में हैं।

