बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के दौरान भभुआ में आज एक बेहद अनोखा और चर्चित नजारा देखने को मिला। बहुजन समाज पार्टी यानी बीएसपी के प्रत्याशी धीरज सिंह उर्फ भान सिंह अपने चुनावी प्रतीक हाथी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। जैसे ही हाथी पर सवार उम्मीदवार शहर की सड़कों से गुज़रे, लोग देखने के लिए उमड़ पड़े। माहौल पूरी तरह चुनावी जोश और उत्साह से भर गया। समर्थकों की भारी भीड़ के बीच धीरज सिंह ने शान और आत्मविश्वास के साथ नामांकन दाखिल किया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री जमा खान पर जमकर हमला बोला। धीरज सिंह ने कहा, “मंत्री जी सिर्फ हूटर बजाने वाले नेता हैं। वे जनता के बीच नहीं आते, बस गाड़ियों के काफिले के साथ निकल जाते हैं। विकास की बातें सिर्फ भाषणों में करते हैं, ज़मीन पर कुछ नहीं।” उन्होंने आगे कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि विकास के मुद्दों पर है।
चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे धीरज सिंह ने कहा कि इस इलाके के कई मैदानी और पहाड़ी गांव आज भी सड़क, बिजली और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जहां मंत्री जी हूटर बजाकर निकल जाते हैं, वहां की जनता अब भी अंधेरे और बेरोजगारी में जी रही है। इस बार जनता विकास और दिखावे के बीच का फर्क जरूर समझेगी।”
बीएसपी प्रत्याशी का यह अनोखा अंदाज अब पूरे भभुआ और चैनपुर में चर्चा का विषय बन गया है। समर्थक इसे बहुजन समाज की ताकत और एकजुटता का प्रतीक बता रहे हैं। धीरज सिंह ने कहा कि वे राजनीति में दिखावे के लिए नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ बनने के लिए आए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि अगर जनता ने साथ दिया, तो चैनपुर को एक नए विकास मॉडल के रूप में पूरे बिहार में पहचान दिलाएंगे।

