नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा – आज महिलाओं के खाते में आएंगे 10-10 हजार रुपए

पटना। बिहार की महिलाओं के लिए आज का दिन खुशियों से भरा होने वाला है, क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राज्यभर की महिलाओं के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए ट्रांसफर करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत करीब 10 लाख नई महिलाओं को यह आर्थिक सहायता दी जाएगी। खास बात ये है कि मुख्यमंत्री खुद अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मंच पर आकर DBT के जरिए राशि ट्रांसफर करेंगे। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की लगभग 9 लाख 50 हजार और शहरी क्षेत्रों की 50 हजार महिलाओं को आज सीधा लाभ मिलने वाला है। सरकार का कहना है कि अब तक 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा महिलाएं इस योजना का फायदा उठा चुकी हैं, और आज 10 लाख नए लाभार्थियों के खाते भी रकम से भर जाएंगे। ग्रामीण इलाकों में आवेदन पंचायत स्तर पर किए गए थे, जबकि शहरों में यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की गई थी।

सरकार का मानना है कि इस योजना से प्रदेश की आधी आबादी और अधिक सशक्त होगी। 10 हजार रुपए की यह सहायता महिलाओं को छोटे-छोटे रोजगार शुरू करने में मदद करती है और उन्हें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रोत्साहित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *