वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका — तेजस्वी के रंग में रंगे विधायक ललन पासवान!

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी पारा आसमान छू रहा है, और वोटिंग से ठीक एक दिन पहले बीजेपी को लगा है बड़ा झटका। भागलपुर जिले की पीरपैंती सीट से बीजेपी विधायक ललन पासवान ने पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है। जैसे-जैसे वोटिंग की घड़ी नज़दीक आ रही है, बिहार की राजनीति और भी दिलचस्प होती जा रही है।

ललन पासवान पिछले कई दिनों से पार्टी से नाराज़ चल रहे थे। वजह थी—इस बार बीजेपी ने पीरपैंती सीट से मुरारी पासवान को टिकट दिया और मौजूदा विधायक को किनारे कर दिया। टिकट कटने के बाद ललन पासवान ने पहले तो इस्तीफा दिया, और अब बुधवार को उन्होंने राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव की मौजूदगी में आरजेडी की सदस्यता ले ली।

आरजेडी में शामिल होने के बाद ललन पासवान ने सोशल मीडिया पर लिखा — “राष्ट्रीय जनता दल का कारवां बढ़ता रहे, आज से मैं भी हुआ शामिल। तेजस्वी मय बिहार बनाना है, हम सबने मिलकर ठाना है। तेजस्वी ही वर्तमान हैं, तेजस्वी ही भविष्य! जय भीम!!”

बीजेपी से इस्तीफा देते वक्त उन्होंने अपने पत्र में लिखा था — “मेरी भाजपा के साथ राजनीतिक यात्रा अब समाप्त हो गई है। मैंने हमेशा पार्टी के लिए निष्ठा से काम किया, लेकिन अब लगता है कि भाजपा को मुखर दलित नेतृत्व की जरूरत नहीं है।”

तेजस्वी यादव ने ललन पासवान का स्वागत करते हुए कहा — “ललन जी जैसे ज़मीनी और जनप्रिय नेता का आरजेडी में स्वागत है। हमारा लक्ष्य सामाजिक न्याय और विकास के साथ सबको साथ लेकर चलना है।”

ललन पासवान ने भी साफ कहा कि अब वे बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के सिद्धांतों पर चलकर जनता के बीच काम करना चाहते हैं। वे बीजेपी के पुराने और सक्रिय नेताओं में गिने जाते थे, और पिछली बार पार्टी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे।

लेकिन अब चुनाव से ठीक पहले उनका राजद में शामिल होना बिहार की सियासत में बड़ा मोड़ लेकर आया है। दिलचस्प बात ये है कि एक दिन पहले ही मुंगेर में भी ऐसा ही राजनीतिक उलटफेर हुआ, जहां जनसुराज के उम्मीदवार ने वोटिंग से पहले बीजेपी को समर्थन देकर पार्टी में शामिल हो गए।

अब देखना ये होगा कि इस अंतिम वक्त के फेरबदल का असर कल की वोटिंग पर कितना पड़ता है, लेकिन इतना तो तय है — बिहार का चुनावी माहौल अब पूरी तरह “तेजस्वी मय” हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *