ग्वालियर। मध्यप्रदेश में साइबर ठग लगातार नए-नए तरीकों से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और अब इनके निशाने पर खुद अफसर आ गए हैं। ग्वालियर में डिप्टी कलेक्टर के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां ठगों ने खुद को सीएम पोर्टल का अधिकारी बताकर करीब 2 लाख 95 हजार रुपये की ठगी कर ली।
जानकारी के मुताबिक मुरैना में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर से ठगों ने संपर्क किया और विभागीय जांच में सजा कम कराने का झांसा दिया। खुद को सीएम पोर्टल से जुड़ा अधिकारी बताते हुए उन्होंने भरोसे में लिया और अलग-अलग किस्तों में बड़ी रकम ऐंठ ली।
जब डिप्टी कलेक्टर को ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और जीरो पर ई-एफआईआर कराई गई। फिलहाल थाटीपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और साइबर ठगों की तलाश की जा रही है।

