विदेशी मेम ने देसी दूल्हे से हिंदू रीति-रिवाज से रचाई शादी — थाईलैंड की युवती हुई MP के युवक की दुल्हन

इंदौर। महू से एक बेहद दिलचस्प और खूबसूरत खबर सामने आई है, जहां थाईलैंड की एक युवती ने मध्य प्रदेश के युवक जयंत के साथ हिंदू रीति-रिवाजों से शादी रचाई है। यह विवाह दोनों परिवारों की सहमति और भारतीय परंपराओं के अनुसार पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ। दोनों पिछले कई सालों से थाईलैंड में एक ही कंपनी में काम करते थे, जहां दुल्हन नारूएपक जयंत की असिस्टेंट थीं। लगभग 10 साल तक साथ काम करते-करते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों ने अपने माता-पिता को इस रिश्ते के लिए राज़ी किया।

शादी में थाईलैंड से आए दुल्हन के माता-पिता ने भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों की जमकर सराहना की। दुल्हन की मां ने जमाई राजा की भी तारीफ करते हुए खुशी जताई। नारूएपक ने बताया कि उन्हें भारतीय शादी में लाल जोड़ा पहनाया गया, मेहंदी लगाई गई, और मांग भरने की रस्म देखकर उनके परिवार वाले बेहद खुश और आश्चर्यचकित थे।

दूल्हे जयंत इस समय बैंकॉक में हॉस्पिटैलिटी का व्यवसाय संभाल रहे हैं और शादी के बाद दुल्हन भी भारतीय परंपराओं के साथ बेहद खुश दिखाई दीं। भारतीय और थाई संस्कृति के इस खूबसूरत मेल ने दोनों परिवारों को और भी करीब ला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *