प्रयागराज सराय इनायत थाना क्षेत्र के दलापुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डिलिवरी बॉय की दो-दो शादी करने की चाल एक फोन कॉल ने ही पकड़ ली। रामकृष्ण दुबे उर्फ राहुल ने एक शादी घरवालों की मर्जी से और दूसरी शादी प्यार में पड़कर की थी। अपने राज को छुपाने के लिए उसने नई तरकीब निकाली—एक पत्नी को गाँव में रखता था और दूसरी को शहर में। सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक चल भी रहा था, लेकिन शादी के सिर्फ एक महीने बाद उसकी किस्मत ने उसका साथ छोड़ दिया।
पहली पत्नी खुशबू जब एक दिन राहुल को फोन करती है तो कॉल उठाती है दूसरी पत्नी शिवांगी। फोन पर ही दोनों को पता चलता है कि दोनों की शादी एक ही आदमी—राहुल से हुई है। दोनों ने तुरंत एक-दूसरे से शादी के सबूत साझा किए और पूरा सच सामने आ गया। जब पहली पत्नी ने वजह पूछी तो राहुल ने कहा कि उसने परिवार के दबाव में शादी की थी, लेकिन अब वह पहली पत्नी और बच्ची को छोड़ने की धमकी तक देने लगा था।
दोनों पत्नियों ने मिलकर राहुल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया और उसके दोहरी जिंदगी का खेल खत्म हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बस इतना ही कह रहे हैं—“सोचा था नहीं पता चलेगा… लेकिन एक कॉल ने सब बता दिया!”

